थिएटर में जब अचानक
पहुंचे कार्तिक आर्यन
ऐसा हुआ हाल
कार्तिक आर्यन की फिल्म
चंदू चैंपियन की काफी
तारीफ हो रही है
फिल्म में एक्टर ने शानदार
एक्टिंग की है, उनका टैलेंट
जगमगा रहा है
कार्तिक ने हाल ही में
चलते शो के बीच थिएटर
में एंट्री मारी
फैंस को सरप्राइज देने के
लिए कार्तिक थिएटर के
अंदर गए
जैसे ही वो अंदर गए लोग
कुर्सियां छोड़कर उनकी
तरफ भागने लगे
एक बच्ची कार्तिक आर्यन
को सामने देखकर काफी
रोने लगी