-
Advertisement
कहीं ठगी का शिकार न हो जाएं आप, बैंक फ्रॉड से बचने को आरबीआई ने दिए टिप्स
Tips To Avoid Bank Fraud : सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में जहां कुछ चीजें हमारे लिए आसान हुई हैं वहीं, यह सोशल मीडिया अपने साथ कुछ नेगेटिव चीजें भी लेकर आया है। आपने अक्सर सुना होगा कि किसी लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट (Bank Account) खाली हो गया या ओटीपी देते ही कोई बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) का शिकार हो गया। इन्हीं सब मामलों को ध्यान में रखते हुए अब आरबीआई और डिजिटल इंडिया ने ग्राहकों के लिए कुछ टिप्स बताए हैं जिनसे वो ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार होने से बच सकते हैं।
Do you know what profile hacking is?
Watch this video story to learn about this #cybercrime. #StaySafeOnline #DigitalIndia #cybersecurity pic.twitter.com/0ZIJkmke1U
— Digital India (@_DigitalIndia) June 18, 2024
एक्स हैंडल पर शेयर किए टिप्स
डिजिटल इंडिया (Digital India) के एक्स के हैंडल से RBI के हवाले से कुछ दिन पहले एक वीडियो (Video) शेयर किया गया है जिसमें ऑनलाइन हो रहे स्कैम और उससे बचने के बारे में बताया गया है। वीडियो के मुताबिक किसी भी अनजान लिंक (Unknown Link) पर आपको क्लिक नहीं करना चाहिए। आरबीआई (RBI) की ओर से कहा गया है कि जानकार बनिए, सतर्क रहिए। RBI के वीडियो के मुताबिक साइबर ठग किसी भी तरीके से आपको फंसाने का प्रयास कर सकते हैं। वे आपको लुभावने मैसेज कर सकते हैं, पार्ट टाइम जॉब ऑफर (Part Time Job) दे सकते हैं, इसके अलावा कम समय में अधिक पैसे कमाने का झांसा भी दे सकते हैं। कई बार ये ठग आपको ओटीपी (OTP) के नाम पर तो कई बार केवाईसी और कई बार कस्टमर केयर (Costumer care) के नाम पर ठग सकते हैं। ये ठग आपको कस्टम अधिकारी (Custom Officer) या पुलिस वाले के नाम पर भी फोन करके पैसे मांग सकते हैं। यदि आपको ऐसा कुछ लगता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group