शत्रुघ्न सिन्हा बेटी सोनाक्षी की शादी से नहीं थे खुश, झगडे के बाद एक्टर बोले, अब सुलझ गया है मसला
शत्रुघ्न सिन्हा बोले, मेरे परिवार में
से किसी ने भी शादी के बारे में कुछ
नहीं कहा
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का प्री.वेडिंग सेलिब्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है
जहीर के घर पर फैमिली डिनर
के बाद दोनों ने मेहंदी सेरेमनी
भी की
शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा
शादी के जश्न में जा रहे हैं और 23
जून को शादी के रिसेप्शन में भी
शामिल होंगे
शादी से पहले रोशनी से सजे सोनाक्षी के घर रामायण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई