-
Advertisement
बीजेपी प्रत्याशी के घर के बाहर चला पीला पंजा, आशीष बोले- सरकार की शर्मनाक हरकत
BJP candidate Ashish Sharma: हमीरपुर। हिमाचल में तीन उपचुनाव के बीच हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा (BJP candidate Ashish Sharma) के घर के बाहर पीला पंजा चला है। सरकार की इस कार्रवाई आशीष शर्मा ने शर्मनाक हरकत करार दिया है। आशीष शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मेरे निवास स्थान के बाहर मुख्य सड़क पर लगाए गये स्पीड ब्रेकर्स (Speed Breakers) को आज लोक निर्माण विभाग( PWD) के कर्मचारियों ने उखाड़ दिया। निवास स्थान पर मिलने आने वाले लोगों को सड़क पार करने में कोई परेशानी ना हो व कोई भी हादसे का शिकार ना हो, इसके लिए यह स्पीड ब्रेकर लगाए गये थे। लेकिन उनकी घटिया मानसिकता यह दर्शाती है कि यह अब जनता के हितों से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। आशीष शर्मा ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि मेरे निवास स्थान से निकलते समय कृपया दोनों तरफ ध्यान से देखकर ही सड़क पार करें।
जनता के पैसे से हुए कार्यों को भी उखाड़ा जा रहा
आशीष शर्मा ने सरकार ( Himachal Govt)पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने नये विकास कार्य तो क्या करवाने पर जनता के पैसे से हुए कार्यों को भी उखाड़ा जा रहा है। इसका हिसाब जनता करेगी। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आशीष शर्मा ने हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार(Independent candidates) के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी लेकिन राज्यसभा चुनाव के बाद आशीष शर्मा ने विधायक पद सेवा इस्तीफा दे दिया और अब वे बीजेपी की ओर से उपचुनाव में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में है। यहां पर 10 जुलाई को मतदान होना है।