-
Advertisement
खुद के अपहरण की साजिश, परिवार से मांगे एक लाख, पुलिस ने यूं पकड़ा युवक
Fake Kidnapping : सोलन । सोलन के एक युवक ने अपने परिवार से पैसे लेने के लिए खुद के ही अपहरण (Kidnapping) की साजिश रच डाली। किडनैपिंग का सीन असली लगे और किसी को शक न हो इसलिए युवक ने खुद को बेसुध (Unconscious) दिखते हुए एक फोटो भी परिवार को भेजी। हालांकि, पुलिस ने जब मामले में छानबीन की तो युवक की सारी प्लानिंग पर से पर्दा उठा।
लोकेशन ट्रेस की, तो युवक तक पहुंची पुलिस
दरअसल, सोलन पुलिस (Solan Police) के पास एक शिकात मिली थी। शिकयतकर्ता, ने बताया कि अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने पुलिस को शिकायत दी कि 23 जून को उसके भाई के फोन पर मैसेज (Message) आया कि अमन गोयल उसके पास है और वह अमन के पिता को बता दे कि एक घंटे में एक लाख रुपए ट्रांसफर (Transfer) कर दें। इस घटना को सच्चा दिखाने के लिए उसने अपनी फोटो भी भेजी जिसमें वह बेसुध दिख रहा था। इस बीच पुलिस ने मामले में जब जांच शुरू की तो युवक के मोबाइल फोन से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया गया। जहां उसकी लोकेशन हरियाणा (Haryana) की थी। ऐसे में पुलिस ने अमन गोयल (Aman Goyal) को हरियाणा के शाहपुर में एक गुरूद्वारे से पकड़ा। युवक यहां अकेला बैठा हुआ था।
बिजनेस सही नहीं चल रहा था तो बनाई झूठी कहानी
पूछताछ में युवक ने बताया कि परिवार से उसका मन मुटाव चल रहा है। उसका बेकरी (Bakery) का काम सही नहीं चल रहा था और उसे पैसों की सख्त जरूरत थी ऐसे में उसने, अपने अपहरण की यह कहानी बना डाली। एसपी सोलन गौरव सिंह (SP Solan Gaurav Singh) ने बताया कि अमन गोयल ने अपने बिजनेस में परेशान होने के चलते अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।