बिजली उत्पादन का साथ डैम
से उद्योग और सिंचाई के लिए
पानी मुहैया होता है
उत्तराखंड का टिहरी डैम भारत
का पहला और दुनिया का 8वां
सबसे ऊंचा बांध है
225 मीटर की ऊंचाई वाला भाखड़ा
ग्रेविटी बांध एशिया का दूसरा सबसे
बड़ा बांध है
गुजरात में नर्मदा नदी पर बना
सरदार सरोवर बांध भारत में दूसरे
नंबर पर आता है
ओडिशा में महानदी नदी पर
निर्मित हीराकुंड बांध दुनिया
के सबसे लंबे बांधों में से एक है
कृष्णा नदी पर निर्मित नागार्जुन
सागर बांध की ऊंचाई 490 फीट
और लंबाई 1.6 किमी है