-
Advertisement
HRTC | Driver Recruitment | Volvo Buses |
/
HP-1
/
Jun 28 20247 months ago
शिमला। एचआरटीसी 25 नई वोल्वो बसें व 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदेगी। इसी तरह 250 डीजल बसों की खरीद के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। कर्मियों के पेंडिंग मेडिकल रिम्बर्समेंट बिलों के भुगतान को भी मंजूरी दे दी गई है। वहीं रुकी चालक भर्ती को जल्द शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। ये सभी निर्णय हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 156 वीं बैठक में लिए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने की।
Tags