फोन से हीट निकलती है, ऐसे
में यह बैक्टीरिया के लिए सुरक्षित
जगह होती है
गैजेट्स पर कई बैक्टीरिया पाए
गए हैं, जिनसे बीमारियां फैल
सकती हैं
रिसर्च के मुताबिक, 26 मोबाइल
फोन पर 11,163 माइक्रो जीव पाए
गए हैं
बाथरूम या गंदी जगहों पर फोन
का इस्तेमाल न करें, साफ-सफाई
का ध्यान दें
मोबाइल इस्तेमाल करने के बाद
फेस, नाक, आंख या मुंह छूने से बचें
अपना फोन किसी के साथ शेयर
न करें. ईयरफोन का यूज 1 घंटे से
ज्यादा न करें