-
Advertisement
सुक्खू बोले, जयराम को लगी झूठ बोलने की लत, होशियार रिजॉर्ट के काम करवाने आते थे मेरे पास
Dehra By Election : देहरा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेताओं को झूठ बोलने की लत लग गई है। जयराम ठाकुर दिन में सपने देख रहे हैं लेकिन बीजेपी (BJP) झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि पहले जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) चार जून को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते रहे लेकिन उनकी ये बात झूठी साबित हुई है और अब बीजेपी की सरकार बनने की नई.नई तारीख देकर जनता के बीच अपना मज़ाक़ बनवा रहे हैं।
होशियार सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया
सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) देहरा की जनता को बताएं कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया और अब दोबारा विधायक बनने के लिए उप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं और होशियार सिंह ने यह (By Election) उप चुनाव जनता पर थोपा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं और बीजेपी किसी भी सूरत में सत्ता में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि होशियार सिंह ने अपनी विधायकी बीजेपी को भेजी है और दबाव में आकर विधायक पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक केवल अपने होटल- रिज़ॉर्ट चिंता करते थे और और जनता के काम लेकर कभी भी उनके पास नहीं आते थे। सीएम सुक्खू ने ये बातें (Dehra) देहरा विधानसभा क्षेत्र में धार, भटेहड़, मसरूर, धंगड़, बिलासपुर, सकरी, लोअर सुनेहत, सुनेहत, दयाल, धजाग तथा हार में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में प्रचार के दौरान कही।
देहरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
सीएम सुक्खू ने कहा कि ये देहरा का भाग्य ही होगा कि होशियार सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया और अब कांग्रेस पार्टी ने उनकी पत्नी को यहाँ से चुनाव मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग एक हजार महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन की दो किस्त प्राप्त हो चुकी है तथा बचे हुए फॉर्म की जांच का कार्य जारी है। जांच पूरी होने के बाद पात्र महिलाओं को उनके खाते में उनके पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देहरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और यहां लोगों को सड़क, बिजली और पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए भरपूर पैसा उपलब्ध करवाया जाएगा।
धार ग्राम पंचायत की प्रधान इंदिरा कांग्रेस में शामिल
सीएम ने कहा कि पिछली बरसात में हुए नुकसान के बाद पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों को नुकसान होने पर मुआवजा राशि बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया है तथा धार पंचायत में 21 घरों को फिर से बसाने के लिए राज्य सरकार ने तीन- तीन लाख रुपए की पहली किश्त प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि 27 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए 5.5 हजार रुपए की फौरी राहत के साथ.साथ 65.65 हजार रुपए भी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि धंगड़ ग्राम पंचायत में आपदा प्रभावित 17 परिवारों को मुआवजे के रूप में राज्य सरकार ने 16.45 लाख रुपए वितरित किए गए हैं। धार ग्राम पंचायत की प्रधान इंदिरा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए (Congress Party) कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार, विधायक केवल सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन, नीरज नैय्यर, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष (Dr Rajesh Sharma) डॉक्टर राजेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य बीना देवी, पंचायत समिति की सदस्य सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-मनोज ठाकुर