-
Advertisement
यह उपचुनाव जनता की लड़ाई, सीएम बोले- बिकने वालों को सिखाना होगा सबक
Himachal By-Elections : नालागढ़। प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नालागढ़ (Nalagarh) के एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के नालागढ़ से प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह (Bawa Hardeep Singh) के लिए वोट मांगे। साथ ही, विरोधी दल पर भी जमकर जुबानी हमले किए। एक नुक्कड़ सभा में उन्होंने उपचुनावों (Himachal By-Elections) को जनता की लड़ाई बताया। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने आपके वोट की कीमत नहीं समझी उनको सबक सिखाना बेहद जरूरी है।
सीएम ने बावा हरदीप सिंह के लिए मांगे वोट
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने पूर्व विधायक पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो विधायक 5 साल के लिए चुनकर जनता ने विधानसभा भेजा था, उसने बिना लोगों की परवाह किए खुद को 14 माह में ही बेच कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा (Resigned) दे दिया । उन्होंने कहा कि जो लोग आपके वोट की कीमत लगाते हैं उन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी है। ऐसे में आगे से कोई आपका वोट लेकर बिक ना सके यह आपने तय करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने नालागढ़ की जनता को बीजेपी की मंडी में बेच दिया है और अब जनता के हाथ उन्हें सबक सिखाने का मौका है। ऐसे में 10 जुलाई को कांग्रेस के प्रत्याशी वोट देकर विधानसभा भेजें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार भी कांग्रेस की है और अगर विधायक भी कांग्रेस का होगा तो यहां बड़ी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे।