-
Advertisement
Apple Season : फरमान तो जारी कर दिए पर, नहीं मिल रहा यूनिवर्सल कार्टन, बागवान परेशान
Apple Season on Peak : शिमला की मंडियों में सेब (Apple) ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। अर्ली वैरायटी (Early Variety) का सेब मंडी में पहुंचना शुरू हो गया है। मंगलवार को रेड जून और टाइडमैन (Red June and Tideman) सेब लेकर बागवान भट्टाकुफर फल मंडी (Bhattakufar Fruit Market) पहुंचे। हालांकि सेब कच्चा होने के चलते बागवानों को सेब के अच्छे दाम नही मिल रहे है। मंडी में आठ बॉक्स सेब के पहुचे जहा हाफ बॉक्स 350 रुपए में बिका। इसके अलावा नाशपाती सहित अन्य स्टोन फ्रूट (Stone Fruit) भी मंडी में आ रहे है जिसके अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे है। वही आने वाले दिनों में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा।
टेलीस्कोपी कार्टन में ही सेब ला रहे बागवान
आपको बता दें, 15 जुलाई के बाद ही सेब सीजन पूरी तरह से शुरू होता है। और इस साल से सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन (Universal Carton) में सेब बेचने के निर्देश जारी किए है। अन्य किसी बॉक्स में सेब बागवान नही बेच पाएंगे। लेकिन अभी तक बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिला है और न ही सरकार इसको लेकर कोई व्यवस्था कर पाई है। ऐसे में बागवान परेशान हो रहे है। अभी बागवान टेलीस्कोपी कार्टन (Telescopic Carton) में ही सेब मंडियों में लेकर आ रहे है।
जल्द यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध कराए सरकार
भट्टाकुफर फल मंडी के आढ़ती ज्ञान चन्द ने कहा- ‘नाशपाती और सेब ने मंडी में दस्तक देना शुरू कर दिया और आज मतियाणा से बागवान सेब लाकर पहुंचे हैं लेकिन बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर प्रदेश सरकार (Congress Government) द्वारा यूनिवर्सल कॉटन में सेब बेचने की व्यवस्था करने के फरमान तो जारी कर दिए। लेकिन यूनिवर्सल कार्टन अभी फिलहाल बागवानों को नहीं मिल रहे हैं। बागवान फ्रूट अभी टेलीस्कोपी कार्टन में ही ला रहे है। जिला में एक दो दुकानों पर ही यूनिवर्सल कार्टन का दाम तय नही किया गया है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (Himachal Government) को चाहिए कि जल्द से जल्द यूनिवर्सल कार्टन बागवानों को उपलब्ध करवाया जाए और इसके दाम तय करवाए जाएं ताकि भगवानों को परेशान ना होना पड़े।
संजू