-
Advertisement
मनाली-लेह NH पर आया मलबा, प्रदेश में 77 सड़कें बंद, अभी और सताएगा अंबर
Weather in Himachal : हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather) का कहर जारी है प्रदेश में भारी बरसात (Monsoon) के चलते 77 सड़कें यातायात (Transport) के लिए बाधित हो गई हैं। 236 ट्रांसफार्मर बंद (Transformer) हैं वहीं, 19 पेयजल योजनाएं (drinking water schemes) बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं। बारिश के चलते मनाली लेह नेशनल हाइवे (Manali Leh National Highway) भी जिंगजिंगबार में मलबा आने से बंद हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर नजर दौड़ाएं तो अभी राहत के आसार नहीं हैं। प्रदेश में अंबर अभी और सताने वाला है।
मंडी में सबसे ज्यादा 67 सड़कें बंद
हिमाचल में बारिश के चलते सुबह 10 बजे तक 77 सड़कें यातायात (Transport) के लिए बंद हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 67 सड़कें यातयात के लिए बंद हैं। वहीं चम्बा में 7, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) और शिमला जिला में 1-1 सड़क बंद है। देर रात लाहौल-स्पीति में मनाली-लेह हाईवे (Manali-Leh Highway) पर जिंगजिंगबार में मलबा आने से ट्रक और बाइक मलबे की चपेट में आ गए थे, जिन्हें सीमा सड़क संगठन 70 BRCC के जवानों ने कड़ी मशक्कत से निकाला। वहीं, बारिश के चलते राज्य में 236 ट्रांसफार्मर ठप हैं। इनमें सबसे अधिक मंडी जिला में 132, चम्बा में 44, किन्नौर में 17 और कुल्लू जिला में 43 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हैं। इसके अलावा चम्बा में 16 और शिमला जिला में 3 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुईं हैं।
अगले दो दिन प्रदेश पर भारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Weather Forecast) के मुताबिक़, 6 व 7 जुलाई को भारी बारिश का यैलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इसके साथ ही गर्जन और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी (Alert For lightening) किया गया है। हालांकि, इसके बाद मौसम के सामान्य रहने के आसार हैं। इस दौरान बारिश का दौर थोड़ा कम हो सकता है लेकिन अधिकतर स्थानों में बादल छाए रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel