-
Advertisement
बैचवाइज भर्ती से 2200 शिक्षकों की तैनाती प्राथमिकता, NTT पर भी अपडेट
Teacher’s Bharti in HP : शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने प्रदेश के स्कूलों में बैचवाइज आधार पर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति के संकेत दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल में करीब 2200 शिक्षकों की भर्ती (Recruitment of Teachers) की जा रही है। जल्द इन शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। वहीं, उन्होंने छात्रों की कम संख्या वाले 700 स्कूलों के विलय की भी यहां बात कही।
जल्द 6100 एनटीटी शिक्षक भर्ती होंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, राज्य में बिना शिक्षक 350 स्कूल चल रहे हैं। 3200 स्कूल एक शिक्षक के सहारे हैं और करीब 800 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (School of Excellence) हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती प्राथमिकता रहेगी। वहीं, प्री प्राइमरी स्कूलों में भी जल्द करीब 6100 एनटीटी शिक्षक भर्ती होंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार छात्रों की संख्या के आधार पर प्रदेश में सरकारी स्कूलों का विलय करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया प्रदेश में पहले से जारी है। इससे पहले दो या दो से कम संख्या वाले स्कूलों को प्रदेश सरकार ने नजदीकी स्कूल के साथ विलय (Merger ) करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब प्रदेश सरकार ने 700 ऐसे स्कूल चिन्हित किए हैं जिनका नजदीकी स्कूल के साथ विलय किया जाएगा।
अध्यापकों कर्मचारियों को भी किया जाएगा शिफ्ट
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तक हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government) के 16,000 स्कूल राज्य में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ स्कूलों में छात्रों की संख्या बेहद कम है या ना के बराबर है ऐसे में इन स्कूल का विलय अब नजदीकी स्कूल के साथ किया जाएगा। ऐसे 700 के करीब स्कूल चिन्हित हुए हैं, जिनको एक से दो किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों से मर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में आए वित्त आयोग (Finance Commission) ने भी इसको लेकर सुझाव दिया था। साथ ही मामला प्रदेश सरकार के विचाराधीन भी था। रोहित ठाकुर ने कहा कि इन स्कूलों में नियुक्त अध्यापकों कर्मचारियों को भी अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा।
संजू