वेनिस दुनिया की वो जगह है जहां पर जाना  हर किसी का सपना होता है

पानी पर तैरता ये शहर  हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है

वेनिस की खूबियां यहां मौजूद कलाकारी में  भी साफ नजर आती हैं

वेनिस की सबसे बड़ी नहर ग्रांड कैनाल जो शहर दो भागों में बाटती है

नहरों और पुलों का शहर वेनिस अड्रेटिक सागर पर बसा है

पर्यटक पानी पर तैरते शहर का लुत्फ नावों पर बैठकर उठाते हैं

वेनिस में करोड़ों टूरिस्ट आते हैं और शहर की आबादी 3 लाख है