शादी के बाद पहली बार जामनगर पहुंचे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी ग्रैंड स्टाइल में हुई

शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का जलवा भी देखने को मिला

शादी के बाद जामनगर पहुंचे अनंत और राधिका का बेहद ग्रैंड वेलकम हुआ

एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर फूलों की चादर बिछाई थी आरती भी उतारी गई

दोनों ओपन जीप पर निकले अनंत व राधिका को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे

जामनगर अनंत की दादी का घर है यानी उनके पिता का ननिहाल है

अनंत ने बचपन का काफी वक्त   जामनगर में बिताया है, उनका यहां से खास लगाव है