-
Advertisement
युवक की हत्या मामलाः नशा मुक्ति केंद्र के मालिक ने किया बड़सर थाना में सरेंडर
Murder case in Drug de-addiction centre: हमीरपुर जिला के बणी में फ्रेश फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र (Fresh Foundation De-addiction Centre) में बीते शनिवार एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में फ्रेश फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र का मालिक फरार चल रहा था। जिसने गुरुवार सुबह ही बड़सर पुलिस थाना(Barsar Police Station) में आत्मसमर्पण किया है। वहीं इस मामले को लेकर हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर (Hamirpur SP Bhagat Singh Thakur) ने बताया कि फ्रेश फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र के मालिक तुषार चंदेल को पकड़ने के लिए पुलिस ने हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी। साथ ही देल की हर तरीके से ट्रैकिंग की जा रही थी जिसके चलते गुरुवार सुबह ही पुलिस थाना में आत्मसमर्पण (Surrender)किया है। पुलिस द्वारा तुषार चंदेल से पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अमित को उलटा लेटाकर डंडों से पिटाई की
आप बता दें कि बणी में फ्रेश फाउंडेशन(Fresh Foundation in Banni) के नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था। आरोप है कि करीब एक-डेढ़ माह से केंद्र का संचालक एवं एमडी तुषार जसवाल अपने मकान के काम के लिए पंजाब के युवक अमित और अमनप्रीत को गाड़ी में ले जाता था। 28 जून को ये दोनों युवक काम से कहीं भाग गए। 11 जुलाई की शाम को अमित को एमडी गाड़ी में लेकर आया और नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) में छोड़कर चला गया। 12 जुलाई को दिन में 12 बजे के करीब एमडी और उसके अन्य साथियों ने अमित को उलटा लेटाकर बारी-बारी डंडों से पिटाई की इसके बाद अमित चलने फिरने में असमर्थ हो गया उसके बाद उसकी मौत ( Death) हो गई थी। तब से नशा मुक्ति केंद्र का मालिक और उसके साथी फरार चल रहे थे, मालिक ने आज सरेंडर कर दिया है।
अशोक शर्मा