-
Advertisement
सेब पर डबल मार, यूनिवर्सल कार्टन की गुणवत्ता पर सवाल, बीमारी भी आई साथ -देखें वीडियो
सेब सीजन को लेकर असमंजस में आढ़ती
उधर, हिमाचल प्रदेश में सेब और नाशपती की पैकिंग में इस्तेमाल हो रहा है यूनिवर्सल कार्टन की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। थोड़े से भार पर यह मुड़ना शुरू हो गया है इसकी मजबूती कटघरे में खड़ी हो रही है। एक पेटी के ऊपर दो से तीन पेटीयां रखने पर ही यह मुड़ रही है। इससे बागवान और आढ़ती लदानियों की चिंताएं बढ़ने भी शुरू हो गई है। ऐसे में बागवानों को सेब मंडियों में आढ़ती और लदानियों को सेब दूसरे राज्यों की मंडियों तक पहुंचाना चुनौती पूर्ण हो चुका है यदि समय रहते इस दिक्कत को दूर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।
यूनिवर्सल कार्टन से पहले पेटियां मजबूत थी
चौपाल पुलवाहल से आए किसान अरुण ने जानकारी देते बताया कि इस बार सेब सीजन (Apple Season) संतोषजनक भी रहा है और दुविधाजनक भी क्योंकि यूनिवर्सल कार्टन (Universal carton) पहली बार हिमाचल प्रदेश में आया है और इसमें सब की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो किलो के हिसाब से उन्हें दाम बढ़िया मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान बागवानों को फायदा यूनिवर्सल कार्टन का मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ जो कंपनी है यूनिवर्सल कार्टन को लेकर पेटियां का गता तैयार कर रही है वह कई बार हल्की भी आ रही है जिस कारण पेटियां एक के ऊपर एक आने पर दबती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन से पहले पेटियां मजबूत थी लेकिन जो अब पैकिंग आ रही है वह 18 से 20 किलो की आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सेब सीजन भी अच्छा हुआ है और किसानों को यूनिवर्सल कार्टन के हिसाब से 18 से 20 किलो की पैकिंग (Packing) के बढ़िया दाम भी मिल रहे हैं।
-संजू