हिना खान ने किया ऐसा वर्कआउटकैंसर से जूझ रहीं अदाकारा की तारीफ में उमड़े लोग, मिली शाबाशी

01 V

01 V

हिना ट्रेनर के साथ लेग टेक्निक से पंचिंग की प्रैक्टिस करती नजर आ रही है, ताकत देखकर हर कोई तारीफ कर रहा

02 V

02 V

हिना रोज सोशल मीडिया फॉलोअर्स को स्टेज थ्री के स्तन कैंसर से जूझ रहे अपने सफर के बारे में अपडेट करती रहती हैं

हालिया पोस्ट में उन्होंने अपनी ताकत और लचीलापन दिखाते हुए अपने वर्कआउट सेशन का एक वीडियो शेयर किया

03 V

03 V

उन्होंने लिखा, क्या इसे जीतना होगा, एक समय में एक कदम वह कर रही हूं जो मैंने खुद से वादा किया था

इस यात्रा को, मैंने जो हासिल किया उसके लिए याद किया जाना चाहिए या नहीं,मुझे यह ताकत देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया

मैं आपके निरंतर समर्थन और उपचार के लिए प्रार्थना करती हूं, उनके प्रति पूरा सम्मान जो कमोबेश इसी तरह की लड़ाई से जूझ रहे

05 V

05 V