-
Advertisement
पंचरुखी के जवान की सिक्किम में गई जान, 5 महीने की गर्भवती है पत्नी
Indian Army Jawan Death: धर्मशाला । जिला कांगड़ा के तहत पंचरुखी समीपवर्ती गांव त्रेहल के रहने वाले सिक्किम में सेवा दे रहे भारतीय सेना के जवान राजीव कुमार (Indian Army Jawan Rajeev Kumar) की बीमारी के कारण मौत हो गई। पंचायत प्रधान प्यार चंद चौधरी ने बताया कि राजीव कुमार 3 डोगरा रेजिमेंट (3 Dogra Regiment) में नायक के पद पर तैनात था। राजीव पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और कोलकाता में 2 महीने तक उनका उपचार भी चला । उसके बाद 15 दिनों तक सिक्किम अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत( Death) हो गई। राजीव की मौत की खबर का पता चलते ही पूरे इलाके में शोक छा गया।
सोमवार को पैतृक गाव पहुंचेगी पार्थिव देह
राजीव कुमार पिछले साल ही शादी हुई थी और उनकी पत्नी अभी 5 महीने की गर्भवती हैं। राजीव के परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता, बहन और एक बड़ा भाई हैं, जो दिव्यांग ( Devyang)है। राजीव के घर में कोहराम मचा है और मां बेसुध है। राजीव कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव त्रेहल पहुंचेगा।
-राहुल कुमार