-
Advertisement
रैहन की बेटी ने सेना में लेफ्टिनेंट बन चमकाया नाम, पापा- दादा और नाना से मिली थी प्रेरणा
Lieutenant Priyanka : रैहन उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन की बेटी प्रियंका रानी (Priyanka Rani) सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। बेटी की इस उपलब्धि से अब क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। प्रियंका का बचपन से ही सपना सेना में जाने का था। उन्हें सेना (Indian Army) में जाने की प्रेरणा अपने पापा-दादा और नाना से मिली। अब सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant) बनकर प्रियंका ने भी अपने बचपन के सपने को साकार कर दिया है।
हर कदम पर मिला परिजनों का साथ
आपको बता दें, प्रियंका की प्रारंभिक शिक्षा टैगोर स्कूल रैहन से हुई है, जबकि बाहरवीं की परीक्षा सीआरसी रैहन से पास करने के बाद मलकबाल के एक निजी शिक्षण संस्थान से उन्होंने बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing) की है । प्रियंका ने बताया कि उसका बचपन से ही सपना सेना में जाने का रहा है। जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। प्रियंका का कहना है कि उनके पिता व दादा भी सेना में रहे थे, जिसके चलते उन्होंने भी सेना में ही जाने का प्रण लिया था जो अब पूरा हुआ है। प्रियंका ने कहा इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें परिजनों का पूरा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि पढ़ाई की तरफ ध्यान देकर केवल अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान केंद्रित करें। इससे आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
रविंद्र चौधरी