-
Advertisement
पंजाब और दिल्ली से हिमाचल आने वालों को राहत, छह साल से रुका यह प्रोजेक्ट होगा पूरा
Adampur flyover : अगर आप पंजाब या दिल्ली (Punjab or Delhi) से हिमाचल आ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि, छह साल से जिस काम के रुके होने से लोगों को सफर में दिक्कत आ रही थी वह अब जल्दी ही पूरा होने वाला है। दरअसल, जालंधर-होशियारपुर हाईवे फोर लेन प्रोजेक्ट
(Jalandhar-Hoshiarpur Highway Four Lane Project) के तहत बनने वाले आदमपुर फ्लाईओवर को पूरा करने के आदेश जारी हो गए हैं, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
काम को फिर से शुरू करने के आदेश
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (Ministry of Road Transport) ने इस काम को फिर से शुरू करने के आदेश दिए हैं, जो पिछले 6 साल से रुका हुआ था। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर जनरल, चीफ इंजीनियर नेशनल हाईवे, और पीडब्लूडी के बीएंडआर विंग के जेएस तुंग के साथ संयुक्त बैठक के बाद आदमपुर फ्लाईओवर और अप्रोच रोड के लिए लैंड एक्यूजेशन का काम शुरू हो चुका है।
बड़े घोटाले के चलते बंद हुआ था काम
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2016 में अकाली-बीजेपी सरकार (Akali-BJP government) के समय हुई थी, लेकिन बड़े घोटाले के चलते काम ठप हो गया था। इस मामले की जांच विजिलेंस सहित अन्य विभागों द्वारा चल रही है। इसी वजह से आदमपुर फ्लाईओवर का काम भी रुक गया था, लेकिन अब मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि आदमपुर फ्लाईओवर (Fyover) का काम जल्द पूरा किया जाएगा। प्रशासन को भी जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।
नेशनल डेस्क