प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने नो
मेकअप लुक में शेयर की सेल्फी
दीपिका पादुकोण की जिंदगी में
जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है
दीपिका की फोटो में उनका प्रेगनेंसी
का ग्लो साफ-साफ नजर आ रहा है
पहली तस्वीर में वह रेड
आउटफिट में काफी हॉट
लग रही हैं
वहीं उनकी दूसरी तस्वीर सनकिस्ड
करते हुए बिना मेकअप के हैं
अन्य तस्वीर में उन्होंने अपने सिर
पर हाथ रखा हुआ है और सादगी
भरी सेल्फी ले रही हैं
बिखरे हुए बालों में भी उनकी
खूबसूरती और ग्लो देखते ही
बन रहा है
दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन
अदाकारा होने के साथ.साथ एक
बिजनेसवुमन भी हैं