मेहनत के दम पर कृति ने
बनाई बॉलीवुड में अलग पहचान
एक्ट्रेस कृति सेनॉन ने
अपने करियर की शुरुआत
मॉडलिंग से की थी
एक्ट्रेस आज बॉलीवुड
की लीडिंग सेलिब्रिटीज में
गिनी जाती हैं
दिल्ली की रहने वाली कृति
ने इंजीनियरिंग की डिग्री
हासिल की है
बॉलीवुड में कृति ने डेब्यू
सब्बीर खान की फिल्म
"हीरोपंती" से किया था
मिमी कृति के करियर के लिए
ब्रेकथ्रू साबित हुई, उसके लिए
कई अवार्ड्स भी मिले हैं
कृति 'बरेली की बर्फी'
'लुका छिपी' जैसी बेहतरीन
फिल्में कर चुकी है
कृति सेनॉन ने अभिनय के
साथ-साथ अपना मेकअप
लाइन भी लॉन्च किया है