-
Advertisement
पीठ पर पौधा, मुंह पर ऑक्सीजन मास्क, अभी भी समय है नहीं सुधरे, तो यही होंगे हाल
Save Environment : ऊना मौसम (Weather) जिस तरह से अपना रौद्र रूप दिखा रहा है उससे साफ़ पता चलता है कि पर्यावरण (Environment) से किस तरह से इंसान ने खिलवाड़ किया है। ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय ऊना (Una HP) के समीपवर्ती अजनोली निवासी बालकृष्ण सैनी (Balkrishan Saini) ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया और सोमवार को अपनी पीठ पर एक पौधा लटकाकर नाक पर ऑक्सीजन मास्क (Oxygen Mask) पहन लिया।
हाथों में तख्ती लेकर लोगों को किया जागरूक
बालकृष्ण सैनी (Balkrishn saini) ने हाथ में पौधे लगाने का संदेश देती तख्ती उठाकर शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) का संदेश दिया। विशेष रूप से आईएसबीटी में उन्होंने यात्रियों से विशेष आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पौधे अवश्य लगाएं। सोमवार सुबह पीठ पर आम का पौधा लटकाकर और नाक पर ऑक्सीजन मास्क (Oxygen Mask) पहने बालकृष्ण सैनी अपने घर से शहर की तरफ निकले। उन्होंने शहर के सभी मुख्य बाजारों और आईएसबीटी (ISBT) में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर बालकृष्ण सैनी ने कहा कि इस बार गर्मी के मौसम में बेतहाशा गर्मी पड़ी जबकि बरसात का सीजन शुरू होने के बावजूद बरसात नहीं हो पा रही। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। यही कारण है कि पेड़ों का कटान लगातार जलवायु परिवर्तन (Climate change) का मुख्य कारण बन चुका है। उन्होंने कहा कि यदि यही हालात रहे तो एक दिन मनुष्य का सांस तक लेना मुश्किल हो जाएगा।
सुनैना जसवाल