-
Advertisement
Big Breaking : नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, हेल्थ और इंश्योरेंस प्लान से जीएसटी हटाने की मांग
Nitin Gadkari Letter To Finance Minister : आम आदमी के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है क्योंकि अगर केंद्र सरकार (Central Government) ने चाहा तो जल्द ही लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Life and health insurance plan) सस्ते हो जाएंगे। दरअसल, रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने इन प्लान्स पर लग रहे 18 प्रतिशत जीएसटी (GST) को वापस लेने की मांग की है। अगर वित्त मंत्री उनके सुझाव को मान लेती हैं तो यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत होगी।
यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए बोझिल
नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को 28 जुलाई को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा- मैं आप से अनुरोध करता हूं कि आप लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम (Health Insurance Premium) पर जीएसटी हटाने के सुझाव पर एक बार विचार करें। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए बोझिल हो जाता है।’ आज हर इंसान की जरूरत जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस है। ये सामाजिक रूप से भी जरूरी है। हालांकि इन प्रीमियम उत्पादों पर 18 फीसदी टैक्स, इस सेक्टर के विकास को रोक रहा है।
जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ज्ञापन पर लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री (Nitin Gadkari) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को ये पत्र नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के मिले ज्ञापन के संदर्भ में दिया था। यूनियन ने कहा था, ‘बीमा पर GST लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स जाता है। इस वजह से हमारा मानना है कि इंसान अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी लेता है, इसी वजह से प्रीमियम पर टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए।’
नेशनल डेस्क।