कजरी तीज महिलाएं और
कुंवारी कन्याएं शिव व पार्वती
की पूजा करती हैं
पति की लंबी आयु व मनचाहा
वर पाने के लिए कजरी तीज
व्रत किया जाता है
कजरी तीज के दिन महिलाओं
को सफेद रंग के कपड़े पहनने
से बचना चाहिए
पति से झगड़ा और कलह-क्लेश
भूल से भी ना करें, घर की तरक्की
रुक जाती है
व्रती महिलाओं को झाड़ू लगाने
से बचना चाहिए. इससे घर में धन
की कमी होती है
पूजा करते समय अपने पति
की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य
के लिए प्रार्थना करें.
शिव पार्वती की मूर्ति की पूजा
करते समय उनके सुखी वैवाहिक
जीवन को याद करें