IAS अतहर आमिर खान अब
दूसरी बेगम मेहरीन काजी के
बच्चे के पिता बन चुके हैं
अतहर आमिर लोकप्रिय आईएएस
अधिकारी हैं,उनकी फैन फॉलोइंग
बॉलीवुड स्टार की तरह है
अतहर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें
उनके पत्नी ने पोस्ट की है जो
काफी तेजी से वायरल हो रही हैं
अतहर और महरीन बेटे ऐहान की
2 महीने की सालगिरह सेलिब्रेट
करते हुए दिखाई दे रहे है
अतहर ने बच्चे को गोद में लिया
हुआ है और वे उसके साथ खेलने
में मसरूफ दिख रहे हैं
मेहरीन ने केक की तस्वीरें भी
सांझा की हैं, जिस पर टू मंथ्स टू
ऐहान लिखा हुआ है
अतहर आमिर खान जम्मू-
कश्मीर के कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट
मजिस्ट्रेट हैं