-
Advertisement
बड़ा हादसा : बेकाबू ट्रक के आगे जो भी आया सबको लिया चपेट में, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
Accident In Shimla : शिमला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Tragic Road Accident) हुई, जिसमें एक सेब से लदे ट्रक (Trucks Loaded With Apples) ने कई वाहनों और एक शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल (Theog Hospital) में चल रहा है। है। इस दुर्घटना में ट्रक ने 5 गाड़ियों, 2 बाइक, एक मंदिर के गेट और एक शेड को नुकसान पहुंचाया है।
सेब से लदे ट्रकों को बाइपास से भेजा जाए
घटना ठियोग के गजेड़ी में हुई, जहां ट्रक अनियंत्रित (Out Of Control Truck) होकर सड़क से नीचे पलट गया था। एक गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई, जबकि अन्य वाहनों को भी क्षति हुई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सेब से लदे ट्रकों को बाइपास से भेजा जाए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस मामले (Police) की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
गाड़ी में सो रहा शख्स हुआ घायल
बताया जा रहा है कि जब ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी, तो एक व्यक्ति जो एक गाड़ी में सो रहा था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कई चोटें आई हैं और उसका इलाज ठियोग अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में शामिल गाड़ी का चालक सुरक्षित है। इस हादसे में सेब बागवानों (Apple Orchards) के साथ-साथ गाड़ी मालिकों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां, जैसे कि पजेरो और ब्रिजा, क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा, गजेड़ी देवता महासू के मंदिर के गेट और एक शेड को भी ट्रक की टक्कर से नुकसान पहुंचा है। यह घटना कई लोगों के लिए बड़ा झटका है।
प्रशासन पर आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन (Administration) का यह निर्णय बिल्कुल गलत है। नारकंडा-किन्नौर से आ रहे सेब से लदे ट्रकों को वाया राजगढ़ भेजने से शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि शिमला में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam In Shimla) से निजात पाने के लिए सड़कें चौड़ी करनी चाहिए, न कि ऐसे निर्णय लेने चाहिए जो समस्या को और बढ़ा दें। उन्होंने यह भी बताया कि माइपुल में सड़क पर लगा पुल पहले से ही असुरक्षित है, फिर भी यहां से 10 से 12 टन या इससे भी ज्यादा माल लदे ट्रक भेजे जा रहे हैं, जो और भी खतरनाक है।
संजू