-
Advertisement
सीएम साहब! भाषण बहुत हुए अब समाधान का समय, कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाएं
Jairam Thakur : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former BJP PM Jairam Thakur) ने प्रदेश मुख्यालय दीपकमल चक्कर में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं जिला शिमला सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Sarkar) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम को भाषणों से अलग कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की भी नसीहत दी। पूर्व सीएम ने इस दौरान केंद्र द्वारा शुरू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बारे में भी बात की।
बीजेपी ने कभी नहीं रोकी कर्मचारियों की पेंशन
जयराम ठाकुर ने कहा- सीएम साहब (CM Sukhvinder Singh Sukhu) भाषण बहुत हुए अब समाधान का समय है। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा की सीएम सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu) को कर्मचारियों के मुद्दे (Employees Issues) पर अपना रवैया स्पष्ट करना चाहिए। हिमाचल में कर्मचारियों, मंत्रियों, सीएम, के बीच में जो वातावरण चल रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। आज कर्मचारी सड़कों पर क्यों है ? कर्मचारी परेशान क्यों है ? पूरे प्रदेश में प्रमोशन, डीए, एरियर सब लंबित क्यों है ? उन्होंने कहा की सीएम साहब (CM Sukhvinder Singh Sukhu) भाषण बहुत हुए अब समाधान का समय है। प्रदेश में कर्मचारियों को विरोध नहीं समाधान चाहिए। बीजेपी जब सत्ता में थी तो कभी वेतन नहीं रुका, डीए समय पर दिया गया और सभी मामलों को गंभीरता से सुना गया, इस बार तो कर्मचारियों की तो सुनवाई ही नहीं है। उन्होंने कहा की बीजेपी विधायक दल (BJP Legislative Party) की बैठक कल होगी और हम आगामी विधानसभा सत्र के कांग्रेस को महंगाई, कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, के अनेकों विषयों पर घेरेंगे। कांग्रेस राज में विकास ठप और कुप्रबंधन अप हो चुका है।
पूर्व सीएम ने गिनाए यूपीएस के फायदे
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बैठक और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा मन के बात कार्यक्रम पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है। उन्होंने कहा- जब चुनाव चल रहे थे तब ओपीएस को लेकर हमने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था की बीजेपी (BJP) देश भर में कर्मचारियों को लेकर गंभीर है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी गंभीरता से आगे बड़ी और देश भर में एकीकृत पेंशन योजना लाने का काम किया जिससे पूरे देश के कर्मचारी खुश है, यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जिससे सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा की एकीकृत पेंशन योजना (Integrated Pension Scheme) से जुड़ी कई खास बातें है जैसे पेंशन की सनिश्चित राशि: 25 वर्ष की न्यूनतम सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50% न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) के रूप में मिलेगा। 10 वर्ष की सेवा तक कम सेवा के लिए आनुपातिक राशि पेंशन के रूप में मिलेगी। कर्मचारी की मृत्यु होने की स्थिति में तत्काल 60% की दर से पारिवारिक पेंशन सुनिश्चित की जाएगी, 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10000 रुपए प्रति माह की दर से निश्चित न्यूनतम पेंशन राशि मिलेगी और अनेकों फायदे कर्मचारियों को होंगे। विधायक दल और भाजपा पीएम मोदी का इस निर्णय के लिए धन्यवाद करती है।