-
Advertisement
Big Breaking : रामपुर में चलती कार पर आ गिरा पूरा पहाड़ ,खौफनाक वीडियो आया सामने
landslide on Moving Car: रामपुर। हिमाचल प्रदेश बारिश के चलते जगह-जगह पर नुकसान हो रहा है। शिमला जिला के रामपुर ( Rampur)में आज सुबह रौंगटे खड़े करने वाला दृश्य देखने को मिला।
रामपुर के तकलेच में (Taklech of Rampur)पहाड़ी दरकी, इस दौरान यहां पर सड़क से एक कार( एचपी 06 बी- 2514) गुजर रही थी। पहाड़ से पत्थर गिरते देख चालक( Driver)ने गाड़ी को बैक किया लेकिन पत्थर और मलबे (Debris)की चपेट में आ कर गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है।