-
Advertisement
कर्मचारियों को अनदेखा करने का सरकार को भुगतना होगा खामियाजा
Himachal Pradesh Employees Federation: प्रदेश के कर्मचारियों के लंबित डीए, एरियर और अन्य मुद्दों (Pending DA, arrears and other issues) को लेकर आज हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ (Himachal Pradesh Employees Federation)की आम सभा शिमला में हुई, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की गई। महासंघ का कहना है कि वे सचिवालय कर्मचारियों की मांगों के साथ खड़े हैं। सरकार कर्मचारियों को अनदेखा कर खामियाजा भुगतने को तैयार रहे ।
कर्मचारी नेता हीरा लाल वर्मा ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की मांगों (Demands of the Employees)को लेकर चिंतन करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि वे सचिवालय के कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। सरकार और कर्मचारियों के बीच तालमेल होना चाहिए। सरकार को सचिवालय कर्मचारियों (Secretariat Staff)से वार्ता करनी चाहिए। सरकार कर्मचारियों की मांगों को अनसुना नहीं कर सकती। पहले भी सरकारें रही है लेकिन उन्होंने कर्मचारियों को अनदेखा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 लाख 85 हजार कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चैरिटी नही मांग रहे बल्कि इसके लिए वे श्रम करते हैं। वन्ही उन्होंने कहा कि यूपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। ये एनपीएस से भी बदतर हैं।