-
Advertisement
विस स्पीकर के रवैये व प्रदेश की आर्थिक बदहाली को लेकर विपक्ष पहुंचा राजभवन- देखें वीडियो
Opposition reached Raj Bhavan: शिमला। हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया के रवैये व प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jai Ram Thakur) की अगुवाई में विपक्षी विधायक राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल(Governor Shiv Pratap Shukla) के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। आज सदन में विधायक दल ने नियम-67 के तहत प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था, जिस पर भी कोई गौर नहीं फरमाया गया।
नियमों एवं परम्पराओं के खिलाफ काम करते हैं अध्यक्ष
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि बीजेपी (BJP) विधायक दल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ध्यान में लाना चाहते हैं कि विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Speaker Kuldeep Singh Pathania) का व्यवहार सदन के अन्दर और बाहर जहां विधायकों की भावना को आहत कर रहा है वहीं विधान सभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहा है। सदन के अन्दर तो विधान सभा अध्यक्ष का रवैया पक्षपात एवं तानाशाही पूर्ण रहता है। हमेशा नियमों एवं परम्पराओं के खिलाफ काम करते हुए सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने का प्रयास करते हैं। विपक्षी सदस्यों विशेषकर नेता प्रतिप्रक्ष द्वारा नियमों का हवाला देने पर हमेशा यही कहा जाता कि मुझे सब पता है मुझे सिखाने की जरूरत नहीं है।
वेतन और पेंशन का अभी तक भुगतान नहीं किया
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि आज सितम्बर माह की दो तारीख हो गई परन्तु कर्मचारियों को वेतन और पेंशनरों को पेंशन का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर पहुंच गया है। प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति (Economic situation) के कारण वित्तीय संकट इतना गहरा गया है कि हालात आर्थिक आपातकाल जैसे पैदा हो गए हैं। इसलिए हमारा मानना था कि आज सदन के अन्दर सभी कार्य स्थगित कर नियम-67 के अन्तर्गत इस विषय पर चर्चा हो, परन्तु अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार द्वारा बार-बार निवेदन करने पर भी चर्चा नहीं करवाई जिसके कारण हमें आज फिर बहिष्कार करना पड़ा।
संजू चौधरी