औषधीय गुणों से भरपूर मसाले सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं

पेट से जुड़ी समस्‍याओं जैसे एसिडिटी, गैस, ब्‍लोटिंग आदि को दालचीनी दूर करती है

जी मिचलाने लगे या उल्टी होने लगे तो हरी इलायची को मुंह में रखकर चबाएं

पेट फूला हुआ महसूस होना, ब्लोटिंग आदि दिक्कतों में हींग काफी कारगर रहती है

दांत में दर्द हो तो लौंग को हल्का चबा लें कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा

छोटे बच्चे को  सर्दी खांसी होने में जायफल को मां के दूध में घिस कर बच्चे को चटाएं

पेट में गैस का दर्द होने लगे तो घर में रखी अजवाइन आपके काफी काम आ सकती है