-
Advertisement
ज्वाइंट कमेटी बनाने को कहा था, एक सप्ताह बाद भी कुछ नहीं हुआ- रणधीर का पलटवार
BJP MLA Randhir Sharma: बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा (BJP MLA Randhir Sharma) ने कहा कि प्रदेश में मस्जिद के अवैध निर्माण (Illegal construction of mosque)को लेकर जन आंदोलन चल रहे हैं और इससे निपटने के सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की पहचान, चरित्र प्रमाण करने की जरूरत पर सहमति बनी थी और इसके लिए एक ज्वाइंट कमेटी (joint committee) बनाने की बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू( CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने कही थी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना तो कमेटी बनी और ना ही कोई सरकार ने कदम उठाया। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा इस बात से साबित होता है कि सीएम इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है। वामपंथी दलों की तरह कांग्रेस भी इसमें वोट बैंक की राजनीति कर रही है और आंदोलन को दबाने के लिए लोगों पर प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद भी एफआईआर (FIR) दर्ज की जा रही है और पत्रकारों को भी नोटिस भेज कर उनकी आवाज दबाने की कांग्रेस कोशिश कर रही है।
कांग्रेस में अनुशासन नाम की चीज नहीं
बीजेपी नेताओं की जुबान पर लगाम लगाने की जेपी नड्डा (JP Nadda)को सलाह देने के सीएम सुक्खू के बयान पर पलटवार करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा है कि जेपी नड्डा को किसी की सलाह की जरूरत है बल्कि सीएम सुक्खू को अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नसीहत देनी चाहिए कि उनको कहां पर क्या बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस (Congress)में अनुशासन नाम की चीज नहीं है और कांग्रेस के नेता लगातार राष्ट्र विरोधी बयान देकर देश की छवि खराब कर रहे हैं। राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बयान देते हैं और देश की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता आलोचना सहना सीखे और उन आलोचनाओं को सुनकर अपने के सुधार करें। राहुल गांधी अगर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा नहीं सकते तो उसे खराब करने का काम भी न करे।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार
रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम ने बीते दिनों कहा है कि हिमाचल की सरकार के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है और 23 हजार करोड़ हिमाचल ( Himachal)के केंद्र में फंसे हुए हैं, उनका ये बयान निराधार है और 45852 करोड़ रुपए दो वर्षों में केंद्रीय करों में हिस्सेदारी और केंद्रीय अनुमान व सहायता के रूप में हिमाचल को मिला है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए वर्तमान सरकार का कुप्रबंधन, भ्रष्ट्राचार और फिजूलखर्ची सीधे तौर पर जिम्मेवार है जबकि बीजेपी ( BJP) पर इसका ठीकरा फोड़ना गलत है।रणधीर शर्मा ने कहा किएक राष्ट्र एक चुनाव का बीजेपी स्वागत करती है और इस पर व्यापक चर्चा होनी है और कानून बनना है। चुनावों में खर्चे को कम करने के लिए और समय बचत के लिए केन्द्र सरकार का सराहनीय कदम है।इस फैसले से विकास कार्य भी प्रभावित नहीं होंगे।
संजू चौधरी