-
Advertisement
औद्योगिक इकाइयों में भरे जायेंगे एक हजार पद, 80 हजार रुपये तक होगा वेतन
Job vacancy in Himachal: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के काम की खबर है। श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 29 सितम्बर, 2024 को सुबह 9 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कफोटा, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर में रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन करवाया जा रहा है। रोजगार अधिकारी धर्मशाला आकाश राणा ने बताया कि इस रोजगार मेले में काला अम्ब, पांवटा साहिब तथा बद्दी की लगभग 40 औद्योगिक इकाइयां (40 Industrial Units)भाग ले रही हैं। रोजगार मेले में लगभग 1000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस रोजगार मेले में 8वीं पास, स्नातक पास, बी टेक, बी फार्मा, आईटीआई पास युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
रोजगार मेले में 19 वर्ष से 45 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। कंपनियों द्वारा 11250 रुपये से 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport size photograph)के साथ 29 सितम्बर, 2024 को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कफोटा तहसील कमरऊ जिला सिरमौर पहुंच कर रोजगार मेले में रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व यदि अनुभव प्रमाणपत्र हो तो उसे भी साथ लेकर जायें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01702-222274, 8219663445 पर सम्पर्क किया जा सकता है।