स्किन केयर रूटीन ब्यूटी ट्रेंड नहीं है बल्कि स्किन को हेल्दी रखने का सीक्रेट भी है

जितना जरूरी मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन है, उतना ही नाइट स्किन केयर भी है

जरूरी है कि आप जितना हो सके, खुद को हाइड्रेट रखें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

रात के समय कोलेजन बढ़ाने वाले वाले प्रोडक्ट्स जैसे- रेटिनॉल का इस्तेमाल करें

डाइट में विटामिन ए, बी12, सी और डी से भरपूर चीजों को शामिल करें

रात के समय हाइलूरोनिक एसिड वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स   इस्तेमाल करें

रात को गुलाब जल  चेहरे पर लगाने से गंदगी और डेड स्किन से निजात मिलती है