-
Advertisement
Haryana Elections 2024 : वोटिंग जारी, कांग्रेस वापसी की उम्मीद में,बीजेपी हैट्रिक के चक्कर में
Haryana Vidhan Sabha Elections 2024 Voting : हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Elections) के लिए राज्य की सभी 90 सीटों के लिए वोटिंग (Voting) हो रही है। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini), भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कांग्रेस से विनेश फोगाट के साथ ही जेजेपी से दुष्यंत चौटाला समेत 1,000 से ज्यादा अन्य उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम (EVM) में कैद हो जाएगी। जींद के बूथों पर प्रथम मतदाता का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।
ओलंपियन और झज्जर की डिस्ट्र्क्ट आइकन मनु भाकर ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर निभाई अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी। 🙏✨ #VoiceYourChoice
📷 @dipro_jhajjar#Haryana #AssemblyElection#ECI #Election2024 #ReadyToVote pic.twitter.com/39hwrrXqMs
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2024
सीएम सैनी ने मतदान से पहले गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका
हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। सीएम नायब सैनी ने मतदान से पहले गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में सबसे पहले वोट डाला। वहीं पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने भी अपना वोट डाल दिया है। बीजेपी (BJP) इन चुनावों में हैट्रिक लगाना चाहती है तो कांग्रेस (Congress) को वापसी की पूरी उम्मीद है।
-पंकज शर्मा