-
Advertisement
ShimlaMC | Vending zones | Blue lines
नगर निगम शिमला अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसने जा रही है. नगर निगम शिमला ने बाजारों में वेंडिंग जोन पर ब्लू लाइन से मार्किंग करने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में सीटीओ चौक से लोअर बाजार के मध्य हिस्से तक ब्लू लाइन से मार्किंग की जा रही है। 51 दुकानों की मार्किंग का काम पूरा हुआ है। आने वाले दिनों में पूरे बाजार में मार्किंग का यह काम पूरा होगा। ब्लू लाइन से मार्किंग के बाद सिर्फ चिन्हित स्थानों पर ही वेंडर अपना सामान बेच सकेंगे। अवैध कब्जाधारियों पर नगर निगम शिमला कार्रवाई अमल में लाएगा।