-
Advertisement
India-Canada Crisis : अमेरिका ने तोड़ी चुपी,जांच में साथ दे भारत
America Jumped Dispute Between India-Canada : भारत के कनाडा के साथ बढ़ते विवाद (Dispute Between India-Canada) के बीच अब अमेरिका (America) भी कूद पडा है। कनाडा ने फिर आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारतीय अधिकारियों का हाथ है। इसके साथ उसने भारत के उच्चायोग समेत छह राजनयिकों को वापस जाने को कह दिया है। कनाडा के आरोपों के बीच अमेरिका ने भारत से जांच में सहयोग (India Should Cooperate in Investigation) करने का आग्रह किया है। उसने भी कनाडा के आरोपों को बेहद गंभीर माना है।
Breaking: US says Canada's allegations on India 'extremely serious, need to be taken seriously'. Adds, want Indian govt to "cooperate" with Canada which 'they have not' & 'chosen alternate path'. pic.twitter.com/4cAMx4e8Ao
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 15, 2024
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (US State Department spokesman Matthew Miller) ने कहा कि अमेरिका को भारत के साथ सहयोग की उम्मीद थी,लेकिन कनाडाई उच्चायुक्त (Canadian High Commissioner) को निष्कासित करने के उनके फैसले से संकेत मिलता है कि उसने दूसरा रास्ता चुना है। मिलर ने कहा कि जब कनाडा के मामले की बात आती है तो हमने साफ-साफ कह दिया है कि आरोप गंभीर हैं उन्हें गंभीरता से ही लिया जाना चाहिए। हम चाहते है, कि भारत जांच में कनाडा का सहयोग करें,लेकिन अभी तक उन्होंने वह रास्ता नहीं चुना।
राॅ पर कनाडाई नागरिकों की हत्या कराने का आरोप
इससे पहले कनाडा ने भारत सरकार व उसके अधिकारियों सहित खुफिया एजेंसी राॅ (Intelligence Agency RAW) पर कनाडाई नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया है। हालांकि इसके तत्काल बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने कनाडा की ओर से भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाने के आरोपों को निराधार बताया। इस सबके बीच लगातार कनाडा व भारत के संबंधों में खटास बढ़ती जा रही है।
-पंकज शर्मा