-
Advertisement
Lawrence Bishnoi | Top Trend | Salman Khan |
लॉरेंस बिश्नोई कैद में रहकर भी आजाद है और सलमान खान आजाद होकर भी कैद में है, लॉरेंस सच्चा हिंदू है जय श्रीराम, लॉरेंस सच्चा देश भक्त है, हर घर से एक लॉरेंस निकलना चाहिए, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर आजकल ये ही सब चल रहा है। मुंबई में बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान टॉप ट्रेंड पर हैं। हर कोई इनसे जुड़ी खबरें और वीडियो देखना चाहता है। किसी जान पर आफत बनी हुई है लेकिन लोगों के लिए ये एक तमाशा है। इस तमाशे को और इंटरेस्टेड बनाने के लिए हिंदू-मुस्लिम एंगल भी जोड़ दिया गया है। पहले कहा जाता था कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी बता रही है कि सलमान खान मुसलमान है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सच्चा हिंदू। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग बिना किसी संकोच के लॉरेंस का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि अब अच्छा मौका हाथ लगा है, इसे नहीं गंवाना है। ताज्जुब की बात है कानून की नाक के नीचे सोशल मीडिया का दुरुपयोग चल रहा है, लेकिन पट्टी हटने के बाद भी कानून को कुछ नहीं दिख रहा है। लोकतांत्रिक देश में लोग सरेआम एक अपराधी का समर्थन कर रहे हैं लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा है। एक युवा को और बड़ा अपराधी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, लेकिन सब मौन हैं।