-
Advertisement
Jagat Singh Negi | Lahaul-Spiti | Anuradha Rana |
/
HP-1
/
Oct 25 20243 months ago
लाहुल स्पीति के उदयपुर उप मंडल में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय परिसर कुकुमसेरी में शैक्षणिक खंड एवं छात्र-छात्राओं के छात्रावास भवन की विधिवत रूप से आधारशिला रखी । इस छात्रावास भवन के निर्मित होने पर 480 छात्र -छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी और इस पर 21 करोड़ की धनराशि व्यय होगी। छात्रावास भवन का निर्माण रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा फ्री फैब्रिकेटेड तकनीक से किया जाएगा।
Tags