-
Advertisement
भारत की 12 साल बाद घर में हार: न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता मैच, पहली बार सीरीज जीती
IND vs NZ 2nd Test: भारतीय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand)के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) हार गई है। पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया (Team India) को113 रन से हराया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ( Team India) ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।
New Zealand take an unassailable 2-0 lead as India lose their first Test series at home since 2012.#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/Kl7qRDguyN pic.twitter.com/ASXLeqArG7
— ICC (@ICC) October 26, 2024
शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया ( Team India)दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया। मिचेल सैंटनर ( Mitchell Santner)ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। भारत के लिए इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar)ने कुल 11 विकेट लिए, लेकिन टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। हालांकि कीवी टीम 259 के स्कोर पर सिमट गई थी, लेकिन जब भारत बल्लेबाजी करने आया तो यह भी बहुत विशाल स्कोर प्रतीत हो रहा था। टीम इंडिया की पहली पारी महज 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 103 रनों की बढ़त से बहुत फायदा मिला, जिससे टीम इंडिया भी बैकफुट पर चली गई थी। पहली पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमशः 0 और एक रन बना पाए।
नेशनल डेस्क