-
Advertisement
HPPWD | Udaipur -Tindi Road | Vikramaditya |
केलांग। हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति में आमजन की परेशानियां बेशुमार हैं,लेकिन सुनने वाला कोई नहीं,देखने वाला कोई नहीं। इसका जीता जागता उदाहरण है उदयपुर से तिंदी तक की सडक। अगर कोई इस सड़क से गुजर जाए तो उसे सरकार और यहां के नुमाइंदों की नालायकी खुद ही पता चल जाएगी। इसी सड़क से सैकड़ों वाहन पांगी, किलाड के लिए राशन और वन विभाग के बालन लकड़ी लेकर भी जाते हैं । सड़क को बने लगभग 40 साल से अधिक हो गया लेकिन अभी तक इस सड़क पर टायरिंग काम नहीं किया हो पाया है। आइए देखते हैं सड़क की हालत