सर्दियों की शुरुआत होते ही स्किन ड्राई होने शुरू हो जाती है

स्किन में इचिंग, स्क्रैच और रेडनेस जैसी लक्षण दिखाई देते हैं

स्किन सही रखने के लिए खूब पानी पिएं, शरीर को कवर करके रखें

स्किन को मॉइस्चराइज रखें, रात को सोने से पहले मोशराइजर लगाएं

चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल न करें साथ ही  तला भुना भोजन ना करें

ज्यादा गर्म नहीं  गुनगुने पानी से नहाएं सॉफ्ट तौलिया का इस्तेमाल करें

चेहरे पर साबुन की जगह पर आप माइड फेस वॉश का उपयोग करें