-
Advertisement
Chamba | School | Drinking Teacher
हिमाचल के दूर दराज के इस स्कूल में बच्चे इंतजार करते रहे और जेबीटी शिक्षक नशे में टल्ली हो कर बाहर घूमता रहा। अंतत वह स्कूल नहीं पहुंचा और बच्चे अपेन घरों को चलेगे। हाल ये है कि भरमौर की बड़ ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूल कुठार में एक ही शिक्षक है और वह भी नशे में झूमता रहता है। फिलहाल, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में सूचना दे दी है। आज स्कूल में टीम पहुंचेगी और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक इससे पहले भी कई बार नशे की हालत में पाया गया है। इसका यहां तबादला किया गया है। मगर जिस स्कूल में भी यह अध्यापक जा रहा है, वहां ऐसी ही हरकत कर रहा है।