उत्तराखंड का खूबसूरत जिला नैनीताल प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों से भरपूर है

इस खूबसूरत शहर को अंग्रेजों ने सजाया था, यह 'झीलों के जिले' के रूप में मशहूर है

नैनीताल का दिल कही जाने वाली शांत पानी की नैनी झील हर मौसम में सुंदर लगती है

लोकप्रिय व्यू पॉइंट से सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकते हैं

भालूगढ़ वॉटरफॉल नैनीताल के पास शांत और कम भीड़भाड़ वाली जगह है

माल रोड पर दिन और रात के समय की फोटोग्राफी करने का अपना अलग मजा है

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए टिफिन टॉप बेस्ट जगह है, यह एक पिकनिक स्पॉट है