-
Advertisement
बद्दी की एसपी Ilma Afroz को लेकर बड़ा अपडेट,उलझ गया मामला-देखें Video
SP Baddi Ilma Afroz : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बद्दी पुलिस जिला की एसपी (SP Baddi) इल्मा अफरोज अभी जॉइन नहीं करेंगी। आईपीएस इल्मा ने छुट्टियां (Leave) 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। यानी महिला अफसर ने अब और एक सप्ताह की लीव ली है और सुक्खू सरकार ने इसे मंजूर कर लिया है। इल्मा को छुट्टी पर गए 22 दिन हो गए हैं। इससे न केवल प्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश में भी यह बड़ा मुद्दा बन चुका है। एसपी इल्मा ने 7 नवंबर को छुट्टी ली थी और वह अपना सामान समेट कर यूपी (UP) अपने घर चली गई थी। इस दौरान उन्होंने फिर से छुट्टी बढ़ाई। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें 27 नवंबर को ज्वाइन करना था, लेकिन अब उन्होंने दोबारा छुट्टी बढ़ा ली है।
इल्मा अफरोज और विधायक राम कुमार चौधरी में तकरार
महिला एसपी इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) और दून विधायक राम कुमार चौधरी (Doon MLA Ram Kumar Chaudhary) में तकरार चल रही थी। विधायक की पत्नी के ट्रकों के चालान भी बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में काटे थे। वहीं, विधायक ने एसपी पर जासूसी करवाने के भी आरोप लगाए थे और विधानसभा से प्रिवलेज मोशन दिलवाया था। 7 सितंबर को शिमला में एसपी की आलाधिकारियों से मीटिंग हुई थी और इस दौरान एकाएक ही एसपी छुट्टी पर चली गई थी। विधायक राम कुमार चौधरी ने भी मीडिया में बयान दिया था कि एसपी के छुट्टी जाने के मामले में उनका कोई हाथ नहीं है।
-राहुल कुमार