-
Advertisement
CM Sukhu | Big Update | Tikkar |
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को जिला शिमला के चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील के टिक्कर गांव में थे। सीएम सुक्खू का टिक्कर वासियों ने ग्रामीण परिपाटी से स्वागत किया। शाम ढलते ही सीएम को अपने घर-द्वार पर पाकर ग्रामवासी सर्द मौसम में भी गर्मजोशी से विभोर हो गए। सीएम पूर्व जिला परिषद सदस्य हरी सिंह पचनाइक के घर पर रुके। उन्होंने लोक संगीत की मधुर स्वर लहरियों और स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद लिया। सीएम के रात्रि भोज में मीठे व नमकीन सिड्डू, कुंकुए -बिच्छु बूटी का साग, मक्की की रोटी, पटांडे, कोद्दे के आटे के जोद्दे, शक्कर, गेंहू के आटे का खिंडा, खीर, चलोथी, कुल्थ व अरहर की दाल, अरबी, गुड्डत व गुच्छी की सब्जी के अलावा मांसाहार में पहाड़ी मुर्गा व बकरे का मीट तैयार किया गया था ।