ऐसा माना जाता है कि जंगलों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है

ऐसा देश भी है जहां आपको जंगलों की हरियाली देखने को नहीं मिलेगी

यहां जंगल का नामों निशान नहीं हैं, न फिर भी लोग आलीशान जिंदगी जीते हैं

समृद्ध देश कतर विशाल तेल और नैचुरल गैस के भंडार के लिए जाना जाता है

कतर  की भौगोलिक स्थिति ही ऐसी है, जिसमें वनस्पति नहीं पनप सकती

कतर में बारिश बहुत कम होती है. ऐसे में इस देश में टेम्प्रेचर हमेशा हाई रहता है

इस मुल्क का ज्यादातर हिस्सा रेगिस्तान है, जहां कुछ किस्म के ही पौधे उग सकते हैं