-
Advertisement
Samadhi Sthals | Delhi | Manmohan Singh |
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 की रात 9 बजकर 51 मिनट पर दिल्ली एम्स में निधन हो गया. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, जिसके दौरान पूरे भारत में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे और 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री रहे थे. अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि उनकी समाधि कहां बनाई जाएगी. देश के कई पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि दिल्ली में बनायी गयी है.